वनडे विश्व कप 2023: क्या है भारतीय क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने तीसरे खिताब के लिए संघर्ष करती हुई नजर आएगी। हालिया प्रदर्शन के मद्देनजर भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत ने अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए दल को अंतिम रूप दे दिया है। आइए भारत की विश्व कप टीम का विश्लेषण करते हैं।
अश्विन ने अंतिम 15 में ली अक्षर की जगह
रविचंद्रन अश्विन को अंतिम समय पर भारतीय दल में शामिल किया गया। उन्हें चोटिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाहर होने के चले टीम में जगह मिली। अक्षर को ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लग सकते हैं। भारत की विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
भारत के शीर्ष 5 बल्लेबाजों की औसत 45 से अधिक
रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के भारत के शीर्ष 5 में शामिल होने की पूरी-पूरी संभावना है। इन सभी बल्लेबाजों की वनडे में औसत 45 से अधिक है। अन्य किसी भी टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों का औसत 40 या उससे अधिक भी नहीं है। इसलिए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत के पास विश्व कप में सबसे अच्छा या कहें तो सबसे व्यवस्थित बल्लेबाजी क्रम है।
बल्लेबाजी में भारत के पास है शक्तिशाली बैकअप
बल्लेबाजी के मामले में भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी मजबूत नजर आ रही है। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों ही हाल ही में अच्छी फॉर्म में हैं और अगर मौका मिला तो वह दमदार प्रदर्शन के लिए उत्सुक होंगे। ईशान विकेटकीपर होने के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। सूर्यकुमार अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का जबरदस्त माद्दा रखते हैं। वह मैदान के हर कोने में शॉट खेल सकते हैं।
जडेजा और हार्दिक के रूप में योग्य ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के पास योग्य ऑलराउंडर हैं और दोनों ही शुरुआती एकादश में शामिल होंगे। अगर बीच में दोनों में से कोई भी घायल हो जाता है तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है। मतलब उनका विकल्प मुश्किल होगा। हालांकि, अश्विन और शार्दुल ठाकुर के पास ठीक-ठाक बल्लेबाजी करने की क्षमता है, लेकिन नंबर-7 की जगह के हिसाब से उनका कद कम है।
जडेजा की बल्लेबाजी फॉर्म है चिंता का विषय
जडेजा ने पिछले साल की शुरुआत से लेकर अब तक 14 वनडे पारियों में उन्होंने 28.12 के औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट महज 63.73 की है। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म वाकई भारत के लिए चिंता का सबब है। हालांकि, इस दौरान उपकप्तान पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल किया है। इस साल 16 वनडे मैचों में उन्होंने 372 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
एक ठोस गेंदबाजी आक्रमण
कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भारत के फ्रंटलाइन गेंदबाज होंगे और उनका एकादश में होना तय है। जैसा कि भारत 8वें नंबर पर एक शक्तिशाली बल्लेबाज रखने पर अड़ा हुआ है इसलिए मोहम्मद शमी को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। तेज गेंदबाज शार्दुल या अश्विन में से किसी एक को ही एकादश में मौका मिलना संभव है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन से अश्विन का दावा अधिक मजबूत है।
विश्व कप के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश
विश्व कप के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।