विश्व कप 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को हैदराबाद में परोसे जाएंगे ये लजीज व्यंजन, सामने आया मेन्यू
वनडे विश्व कप 2023 के बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची थी। हैदराबाद में बाबर आजम की टीम का जोरदार स्वागत हुआ। कप्तान बाबर आजम समेत टीम के अन्य खिलाड़ी इस स्वागत से काफी खुश नजर आए थे। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की थी। पाकिस्तान टीम 1 महीने से ज्यादा भारत में रहने वाली है। इस बीच हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम के खाने का पूरा मेन्यू सामने आया है।
भोजन में बीफ नहीं परोसा जाएगा
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के मेन्यू में चिकन, मटन से लेकर ग्रिल्ड फिश को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के भोजन में प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड फिश शामिल की गई है। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आने वाली सभी 9 मेहमाने टीमों को भोजन में बीफ नहीं परोसा जाएगा।
हैदराबाद में 2 हफ्ते रुकेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कार्बोहाइड्रेट की पूर्ति के लिए शेफ को उबले हुए बासमती चावल, सेपेगेटी बोलोगनीस सॉस और वेजीटेरियन पुलाव पकाने के लिए कहा है। पाकिस्तान टीम हैदराबाद में करीब 2 हफ्ते रुकेगी। विश्व कप से पहले पाक टीम हैदराबाद में 2 अभ्यास मैच खेलेगी। पहले अभ्यास मैच में 29 सितंबर को पाकिस्तान टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगी। अपने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान टीम 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टकराएगी।