Page Loader
पाकिस्तान बनाम भारत: रोहित और शुभमन गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी, सचिन-विराट की बराबरी की
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी (तस्वीर: X/@BCCI)

पाकिस्तान बनाम भारत: रोहित और शुभमन गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी, सचिन-विराट की बराबरी की

Sep 10, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके साथ ही इस जोड़ी ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ही जोड़ियों के बीच एशिया कप में 2-2 बार शतकीय साझेदारी हुई है।

आंकड़े

नेपाल के खिलाफ जोड़े थे नाबाद 147 रन

एशिया कप 2023 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना नेपाल से हुआ था। इस मुकाबले में रोहित और गिल के बीच 147* रन की साझेदारी हुई थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल टीम 230 रन पर सिमट गई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया था।

प्रदर्शन

एशिया कप में रोहित और गिल का प्रदर्शन

रोहित एशिया कप के वनडे प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 मैच में 886 रन बनाए हैं। एशिया कप में उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। अपना पहला एशिया कप खेल रहे गिल ने 3 मैच की 3 पारियों में 67.50 की औसत और 92.46 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10, 58 रन और नेपाल के खिलाफ 67* रन बनाए थे।