Page Loader
रोहित एशिया कप में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 474 रन बनाए हैं (तस्वीर: X/@BCCI)

रोहित एशिया कप में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

Sep 11, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में इन दिनों सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया मैच बारिश के चलते पूरा नहीं खेला जा सका थ। ऐसे में यह मुकाबला आज रिजर्व डे (11 सितंबर) पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे। इसके साथ ही रोहित एशिया कप में एक टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 474 रन बनाए हैं।

आंकड़े

सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे 486 रन

एशिया कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 562 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी जयसूर्या ही हैं, जिन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 496 रन जड़े। तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 486 रन बनाए थे। सूची में 5वें नंबर पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 432 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

रोहित तोड़ सकते सचिन का रिकॉर्ड

एशिया कप के वनडे प्रारूप में जयसूर्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 25 मैच की 24 पारियों में 53.04 की औसत और 102.52 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (1,075), तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971), चौथे पर रोहित शर्मा (886) और पांचवें पर मुश्फिकुर रहीम (830) हैं। रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। भारतीय टीम अगले दो मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश से भिड़ेगी।