वनडे विश्व कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, देखिए वीडियो
भारत में वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच बुधवार को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के हैदराबाद शहर पहुंची। ऐसे में हैदराबाद एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
2 अभ्यास मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम
विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम अभ्यास मैच खेलेगी। पहले अभ्यास मैच में 29 सितंबर को पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा। अपने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान टीम 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दोनों ही मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
विश्व कप के लिए ऐसी है पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, जमान खान और मोहम्मद हारिस।