इरफान पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत में जोरदार स्वागत पर दिया अहम बयान
वनडे विश्व कप 2023 के लिए बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे से लेकर सड़कों तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हवाई अड्डे और होटल में बाबर आजम की टीम का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम के जोरदार स्वागत पर टिप्पणी की है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
पठान ने की यह टिप्पणी
इरफान ने एक्स (ट्वीट) किया, "लोग हमारी मेहमान नवाजी से आश्चर्यचकित हैं। हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं। एक राष्ट्र और जनता के रूप में हम ऐसे ही हैं। विश्व कप खेलने आए सभी देशों के लिए यह सबसे यादगार टूर्नामेंट होगा।" पठान की इस पोस्ट पर पाकिस्तानी समर्थकों ने जवाब दिया। एक ने लिखा, 'एशिया कप के लिए अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान आती तो हमारी भी मेहमान नवाजी देख लेती।'
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने अपना पहला विश्व कप साल 1992 में इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर जीता था। इसके अलावा पाकिस्तान टीम 1999 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान टीम 4 बार सेमीफाइनल (1979, 1983, 1987 और 2011) और 2 बार क्वार्टर फाइनल (1996 और 2015) तक पहुंची। इसके अलावा 4 बार टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई।