भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ग्लेन मैक्सवेल ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 4 की इकॉनमी से 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले 4/46 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैक्सवेल ने भारतीय शीर्ष क्रम को ढेर कर टीम की कमर तोड़ दी और सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
इन बल्लेबाजों के विकेट चटकाए
353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मैक्सवेल ने 74 के स्कोर पर पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (18) को पवेलियन भेजा। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (81) को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। 27वें ओवर में उन्होंने विराट कोहली (56) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने श्रेयस अय्यर (48) को बोल्ड किया।
वनडे में मैक्सवेल के प्रदर्शन पर नजर
वनडे में मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 129 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 118 पारियों में 34 साल के क्रिकेटर ने 33.61 की औसत और 124.69 की स्ट्राइक रेट से 3,495 रन बनाए हैं। 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मैक्सवले ने इस प्रारूप में 23 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। इसके अलावा 102 पारियों में उन्होंने 47.72 की औसत और 5.54 की इकॉनमी से 64 विकेट अपने नाम किए हैं।