भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाते ही डेविड वार्नर ने की जयसूर्या की बराबरी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वार्नर ने श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 136 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है।
प्रदर्शन
क्रिस गेल ने सर्वाधिक बार बनाया 50+ स्कोर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 144 बार यह कारनामा किया था।
सूची में तीसरे नंबर पर डेसमंड हेन्स (131), चौथे पर ग्रीम स्मिथ (125), 5वें भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (120), छठे पर तमीम इकबाल (119), 7वें पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टर कुक (110), 8वें पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (107), 9वें पर मैथ्य हेडन (106) और 10वें पर वीरेंद्र सहवाग (103) हैं।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वार्नर के 50+ स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ने 148 पारियों में 6,397 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज 51 बार (31 अर्धशतक, 20 शतक) 50+ स्कोर बनाया।
उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 61 बार (36 अर्धशतक, 25 शतक) 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 25 बार (24 अर्धशतक, 1 शतक) 50+ स्कोर बनाया। जिसमें से 1 बार उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए थे।