ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जडेजा ने 10 ओवर में 6.10 की इकॉनमी से 61 रन दिए।
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 वनडे की 39 पारियों में गेंदबाजी की है। इसमें से 18वीं बार ऐसा हुआ है जब वह कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके हैं।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 42 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 56.29 औसत से 34 विकेट लिए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 विकेट है।
भारतीय ऑलराउंडर ने 25.28 की औसत से 531 रन भी बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 25 अक्टूबर, 2009 को वडोदरा में खेला था।
प्रदर्शन
वनडे में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने 8 फरवरी, 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 186 वनडे खेले हैं।
इस दौरान 126 पारियों में जडेजा ने 32.11 की औसत और 84.28 की स्ट्राइक रेट से 2,601 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही 4.92 की इकॉनमी से 178 पारियों में 204 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.95 की रही है। वनडे में इस ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 विकेट है।