भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मार्नस लाबुशेन ने लगाया वनडे करियर का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 58 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 72 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 124.14 की रही। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच लपका।
यह लाबुशेन के वनडे करियर का 8वां अर्धश्तक है। इसके अलावा इस प्रारूप में वह 2 शतक भी लगा चुके हैं।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए।
लाबुशेन के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (56), मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (74) ने भी अर्धशतक लगाया।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 3 सफलता मिलीं और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए।
साथ ही मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 1-1 विकेट आया।
प्रदर्शन
लाबुशेन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
14 जनवरी, 2020 को भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले लाबुशेन ने अपने करियर में अब तक 38 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 1,268 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 2 विकेट भी झटके हैं।
उन्होंने 43 टेस्ट की 76 पारियों में 53.37 की औसत और 53.02 की स्ट्राइक रेट से 3,789 रन बनाए हैं।
टेस्ट में उन्होंने 16 अर्धशतक और 11 शतक जड़े हैं। 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2 रन बनाए हैं।