
वनडे विश्व कप: इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है सबसे तेज शतक, शीर्ष पर वीरेंद्र सहवाग
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ दिनों का समय बचा है। भारत पहली बार अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है।
विश्व कप के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। 29 सितंबर से अभ्यास मुकाबले भी शुरू हो चुके हैं। सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी।
विश्व कप में अगर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (81 गेंद) हैं।
आंकड़े
रोहित ने 85 गेंदों में लगाया शतक
विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 83 गेंदों में शतक जड़ा था।
तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन हैं। सचिन ने 1999 में केन्या के खिलाफ और धवन ने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 84 गेंदों में शतक जमाया था।
रोहित शर्मा ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था।
प्रदर्शन
सहवाग के करियर पर एक नजर
104 टेस्ट मैचों में सहवाग ने 8,586 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका औसत 49.34 का रहा।
2013 में उन्होंने 12 साल के अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा था।
251 वनडे मैच खेलने वाले सहवाग ने सीमित ओवर्स की क्रिकेट में भी अपनी ताकत दिखाई है। 15 शतक और 38 अर्धशतक के साथ सहवाग ने वनडे में 8,273 रन बनाए हैं।
19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 394 रन बनाए।