इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 104 रन के छोटे से लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने जैकब बेथेल के अर्धशतक (50*) की मदद से हासिल किया। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में केन विलियमसन के अर्धशतक (93) की बदौलत 348 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक के शतक (171) की मदद से 499 का स्कोर बनाया। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने डेरिल मिचेल के 84 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 254 रन बनाए। आखिर में छोटे से लक्ष्य को मेहमान टीम ने आसानी से हासिल किया।
विलियमसन ने पूरे किए 9,000 टेस्ट रन
अपनी पहली पारी में 93 रन बनाने वाले विलियमसन ने दूसरी पारी में 61 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी के दौरान विलियमसन ने टेस्ट करियर के 9,000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के कुल 19वें बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं और इसकी 182 पारियों में लगभग 55 की औसत से 9,000 से अधिक रन बनाए हैं।
तीसरे सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन
विलियमसन संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज (मैचों के मामले में) 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान की बराबरी की है। बता दें कि इन दोनों पूर्व दिग्गजों ने 103 टेस्ट मैचों में अपने-अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। इस मामले में विलियमसन से तेज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (99 मैच) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (101 मैच) ही हैं।
ब्रायडन कार्से ने मैच में लिए कुल 10 विकेट
इंग्लैंड की जीत में ब्रायडन कार्से की अहम भूमिका रही। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। यह पहला मौका है, जब इस तेज गेंदबाज ने मैच में 10 विकेट लिए हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान 42 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ब्रूक ने लगाया अपना 7वां टेस्ट शतक
ब्रूक ने दूसरी पारी में 197 गेंदों में 171 रन बनाए। उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के निकले। एक समय इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज सिर्फ 71 रन पर पवेलियन में थे। ब्रूक ने इसके बाद ओली पोप (77) और कप्तान बेन स्टोक्स (80) के साथ मिलकर पारी संभाली। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा शतक रहा। पोप के साथ ब्रूक ने 151 और स्टोक्स के साथ 159 रनों की साझेदारी निभाई।
ब्रूक ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
ब्रूक हेगले ओवल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है। टॉम लैथम (252 और 176), केन विलियमसन (238) और ब्रेंडन मैकुलम (195) ब्रूक से आगे हैं। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 36 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज इंग्लैंड के बल्लेबाज बने हैं।
अपने 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए रूट
अपना 150वां टेस्ट खेल रहे रूट इंग्लैंड की पहली पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें नाथन स्मिथ ने आउट किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 8वीं बार शून्य पर आउट हुए। रूट के अलावा स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जो 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। रूट इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।