पर्थ टेस्ट: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। यशस्वी और राहुल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बनी है। दूसरी पारी में राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। तब तक दोनों के बीच 201 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया में विदेशी सलामी बल्लेबाजों द्वारा 200 से ज्यादा की यह छठी साझेदारी रही।
राहुल और यशस्वी ने इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
यशस्वी और राहुल से पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और श्रीकांत के नाम पर दर्ज था। इस सलामी जोड़ी ने साल 1986 में सिडनी टेस्ट में 191 रन की साझेदारी की थी। यह SENA देशों में किसी भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा 200 से अधिक रनों की सिर्फ तीसरी साझेदारी है। सेना देशों में सबसे बड़ी साझेदारी गावस्कर और चौहान ने साल 1979 में की थी। उन्होंने ओवल टेस्ट में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे।
ऑप्टस स्टेडियम में सिर्फ दूसरी 200 से ज्यादा की साझेदारी
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 200 से ज्यादा रनों की यह सिर्फ दूसरी साझेदारी है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने साल 2022 में इस मैदान पर 251 रन जोड़े थे। इसके बाद इस मैदान पर पहली 200 या उससे ज्यादा की साझेदारी है।