IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है PBKS की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने अधिकतम 25 खिलाड़ियों के कोटे को पूरे किया।
PBKS के दल में इस समय 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।
इस फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में अपने साथ शामिल किया।
उनके अलावा भी PBKS ने कुछ बेहद महंगे खिलाड़ी खरीदे।
इस बीच PBKS के पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
दांव
PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
PBKS ने अय्यर के अलावा युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मार्कस स्टोइनिस पर भी खूब पैसा खर्च किया।
लीग इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनुभवी गेंदबाज चहल को PBKS ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
तेज गेंदबाज अर्शदीप को भी 18 करोड़ रुपये में राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए PBKS ने अपने साथ जोड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये देकर PBKS ने खरीदा।
जानकारी
नीलामी से पहले PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। बता दें कि PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
PBKS
ऐसा है PBKS का पूरा दल
बल्लेबाज: हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पिला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद और जोश इंग्लिश।
ऑलराउंडर: नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेज, मार्को येंसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: यश ठाकुर, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और लॉकी फर्ग्युसन।
टीम
ऐसी हो सकती है PBKS की मजबूत प्लेइंग इलेवन
PBKS की प्लेइंग इलेवन में स्टोइनिस, येंसन और मैक्सवेल के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर जोश इंग्लिश को मौका दिया जा सकता है।
अय्यर टीम के नये कप्तान हो सकते हैं। उनकी कप्तानी में KKR ने IPL 2024 का खिताब जीता था।
संभावित एकादश: मार्कस स्टोइनिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को येंसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।