पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: हैरी ब्रूक ने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है।
यह उनके करियर का पहला तिहरा शतक है। उनकी बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 750 रन का आंकड़ा भी पार किया।
अपनी इस बेमिसाल पारी के दौरान उन्होंने जो रूट के साथ 400 से अधिक रनों की बेहतरीन साझेदारी भी निभाई।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही ब्रूक की पारी
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की।
इंग्लिश टीम ने जब 249 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया तब, वह क्रीज पर आए।
मुल्तान की पिच पर ब्रूक की पारी के सामने पाकिस्तान के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए।
उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान अपना तिहरा शतक पूरा किया।
ब्रूक 322 गेंदों में 29 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 317 रन बनाकर आउट हुए।
साझेदारी
ब्रूक और रूट ने की रिकॉर्ड साझेदारी
ब्रूक और रूट की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की। यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
इस जोड़ी ने पीटर मे और कॉलिन काउड्रे के 67 साल पहले रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 411 रन की साझेदारी की थी।
वहीं, रूट 262 रन की उम्दा पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया।
जानकारी
इंग्लैंड से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने ब्रूक
ब्रूक अब इंग्लैंड की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ग्राम गूच, लियोनार्ड हटन, वैली हैमंड, एंडी सैंडहम और जॉन एडरिक तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
रिकॉर्ड
सहवाग के बाद लगाया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
ब्रूक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया।
यह इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है।
गेंदों के लिहाज से उनसे तेज ये कारनामा वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था।
इस सूची में तीसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन (362 गेंदे बनाम जिम्बाब्वे) हैं।
आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार रहे हैं ब्रूक के आंकड़े
ब्रूक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की 6 पारियों में 130.83 की अविश्वसनीय औसत के साथ 785 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 19 मैचों की 31 पारियों में 62.50 की औसत के साथ 1,875 रन बनाए हैं।
दिलचस्प रूप से उन्होंने ये रन 90 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
लेखा-जोखा
ब्रूक की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 800 रन के पार पहुंचा
ब्रूक और रूट की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित और 267 रन की बढ़त हासिल की।
इंग्लिश टीम ने तीसरी बार टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 903/7 है, जो उन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
इसके अलावा इंग्लैंड ने 1930 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 849 रन बनाया था।