पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: मैच के बीच अबरार अहमद की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस समय मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच अब पाकिस्तानी टीम के लिए एक और बुरी खबर है।
दरअसल, स्पिनर अबरार अहमद बुखार के चलते चौथे दिन (10 अक्टूबर) मैदान पर नहीं उतरे हैं। अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
गेंदबाजी में बेहद खराब रहा अबरार अहमद का प्रदर्शन
क्रिकबज के मुताबिक, अबरार को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें भर्ती करना पड़ा।
ऐसे में वह बचे हुए मुकाबले में शायद ही गेंदबाजी कर पाएंगे। इस लेग स्पिनर ने कुल 35 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 5.00 की इकॉनमी रेट से 174 रन लुटाए।
बल्लेबाजों के लिए आसान नजर आ रही इस पिच में वह कोई विकेट नहीं ले सके। दिलचस्प रूप से वह इस पाकिस्तानी टीम में इकलौते स्पिनर हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने मुकाबले में बनाई बढ़त
मुल्तान टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तानी टीम से कप्तान शान मसूद, सलमान अली आगा और अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाए थे।
जवाब में इंग्लैंड से जो रूट (260) और हैरी ब्रूक ने दोहरे शतक लगाते हुए टीम को बढ़त दिला दी है।
इंग्लिश टीम का स्कोर 700 रन से ज्यादा हो गया है और अब तक उन्होंने 4 विकेट ही लिए हैं।