IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है RCB की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 22 खिलाड़ियों का दल पूरा हुआ।
RCB के पास 14 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। नीलामी के बाद RCB के पर्स में सिर्फ 75 लाख रुपये ही शेष रहे।
सऊदी अरब के जेद्दा में सम्पन्न हुई 2 दिवसीय नीलामी में RCB ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
आइए RCB के पूरे दल पर एक नजर डालते हैं।
बड़ा दांव
RCB ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
RCB ने भुवनेश्वर के अलावा जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
RCB ने फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये और जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा।
इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में RCB ने अपने साथ शामिल किया। बता दें कि लिविंगस्टोन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
जानकारी
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उनके साथ-साथ RCB ने यश दयाल (5 करोड़ रुपये) और रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ बरकरार रखा था।
दल
ऐसा है RCB के खिलाड़ियों का दल
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा और फिलिप साल्ट।
ऑलराउंडर: स्वाप्निल सिंह, जेकब बेथल, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडागे और मोहित राठी।
गेंदबाज: सुयश शर्मा, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, रसीख दर सलाम, नुवन थुसारा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और अभिनदंन सिंह।
RCB
ऐसी हो सकती है RCB की मजबूत प्लेइंग इलेवन
RCB अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के लिए सॉल्ट, लिविंगस्टोन, डेविड और हेजलवुड के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है।
सॉल्ट और कोहली सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल सकते हैं। रसिख सलाम को RCB की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
RCB की संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल।
जानकारी
कौन होंगे RCB के कप्तान?
फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में RCB के कप्तान थे। हालांकि, उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में कोहली एक बार फिर RCB की कप्तानी कर सकते हैं।