IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है DC की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई 2 दिवसीय नीलामी के बाद DC ने अपने दल में कुल 23 खिलाड़ी शामिल किए। बता दें कि प्रत्येक टीम को नीलामी के बाद कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों तक का दल बनाने की अनुमति थी। आइए नीलामी के बाद DC की टीम पर एक नजर डालते हैं।
DC ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
DC ने राहुल के अलावा मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार पर भी खूब पैसे खर्च किए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क को DC ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर नटराजन को इस फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। वहीं, मुकेश को 8 करोड़ रुपये में DC ने अपनी टीम में जोड़ा।
नीलामी से पहले DC ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले DC ने अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ DC ने कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ बरकरार रखा था।
ऐसा है DC की पूरी टीम
बल्लेबाज: करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा और केएल राहुल। ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंदल, विप्राज निगम, मानवनाथ कुमार, त्रिपुरा विजय और माधव तिवारी। गेंदबाज: कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और मुकेश कुमार। DC के दल में 16 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी के बाद DC के पर्स में 20 लाख रुपये शेष रहे।
ऐसी हो सकती है DC की मजबूत प्लेइंग इलेवन
DC की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में मैकगर्क, डु प्लेसिस, स्टब्स और स्टार्क के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। मैकगर्क पिछले सीजन में भी DC के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर DC की टीम ब्रूक का इस्तेमाल कर सकती है। संभावित एकादश: जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार
कौन करेगा DC की कप्तानी?
पिछले सीजन तक ऋषभ पंत ने DC की कप्तानी की थी, जो नीलामी के बाद अब LSG में चले गए हैं। ऐसे में IPL 2025 में DC की कमान राहुल, अक्षर या डु प्लेसिस संभाल सकते हैं।