Page Loader
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानिए तालिका
भारतीय टीम को करारी हार मिली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानिए तालिका

Oct 26, 2024
05:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम को 113 रन से हार मिली। भारतीय टीम लगभग 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फायदा पहुंचा है। ऐसे में आइए तालिका और भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।

फाइनल

ऐसे फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम 

दूसरी टीमों पर निर्भर रहे बिना फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बचे हुए सभी 6 मैचों में हार से बचना होगा। टीम ज्यादा से ज्यादा 1 ड्रॉ और 5 मैच जीतकर 71.05 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में पहुंच सकती है। सभी मुकाबलों में अगर भारतीय टीम को जीत मिलती है तो उनके 74.56 प्रतिशत अंक और 170 प्वाइंट्स होंगे। अगर ये दोनों समीकरण नहीं बनते तो रोहित शर्मा की टीम अन्य देशों पर निर्भर रहेगी।

लेखा-जोखा

भारत को दूसरे टेस्ट में ऐसे मिली हार 

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में उनकी टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई। वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम 156 रन पर पवेलियन लौट गई। मिचेल सेंटनर ने 7 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई और सुंदर ने 4 विकेट झटके। 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई।

टीम

ऑस्ट्रेलिया के पास पहुंच गई भारतीय टीम 

भारतीय टीम पहले स्थान पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के 68.06 प्रतिशत अंक से 62.82 प्रतिशत अंक हो गए हैं। मौजूदा चक्र में उसने 8 टेस्ट जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 1 मैच ड्रॉ रहा है। 8 टेस्ट जीतने और 3 टेस्ट हारने वाली कंगारू टीम के 62.50 प्रतिशत अंक हैं। 4 जीत के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम (55.56) तीसरे स्थान पर है।

अन्य

अन्य टीमों की है यह स्थिति 

कीवी टीम को जीत का फायदा हुआ है। अब उनके 50 प्रतिशत अंक हैं। टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने अब तक 10 में से 5 टेस्ट जीते हैं और 5 हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका 47.62 प्रतिशत अंक के साथ 5वें स्थान पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 40.79 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान (33.33) सातवें, बांग्लादेश (30.56) आठवें और वेस्टइंडीज (18.52) की टीम आखिरी नौवें स्थान पर बनी हुई है।