अपने 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए जो रूट, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड आया। अपना 150वां टेस्ट खेल रहे रूट इंग्लैंड की पहली पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें नाथन स्मिथ ने आउट किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 8वीं बार शून्य पर आउट हुए। इस मामले में रूट ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।
WTC में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
रूट अब WTC में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली और स्मिथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। ये दोनों खिलाड़ी WTC में 7-7 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद रूट कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पिछली 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 90 रन ही बनाए हैं।
ये खिलाड़ी भी 150वें टेस्ट में शून्य पर हुए थे आउट
स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग रूट के अलावा अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जो 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। रूट इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा टेस्ट (188) खेले हैं।
इंग्लैंड की पारी पर एक नजर
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। एक समय इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज सिर्फ 71 रन पर पवेलियन में थे। यहां से हैरी ब्रूक (132) और ओली पोप (77) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया। कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर अभी नाबाद हैं।
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 150 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 273 पारियों में 50.81 की औसत से 12,754 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 35 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। अपने टेस्ट करियर में रूट ने सबसे ज्यादा रन (2,846) भारतीय टीम के खिलाफ बनाए हैं।