IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है RR की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
सऊदी अरब के जेद्दा में सम्पन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चुनाव किया। इसी क्रम में RR में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि आर्चर पहले भी RR का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बीच नीलामी के बाद RR की टीम पर एक नजर डालते हैं।
RR ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
RR ने आर्चर के अलावा नितीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के लिए RR ने 5.25 करोड़ रुपये खर्च किए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। RR ने तुषार देशपांडे के लिए नीलामी में 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तेज गेंदबाज का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये निर्धारित था।
नीलामी से पहले RR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
RR ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल दोनों को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़) और संदीप शर्मा (4 करोड़) को भी टीम ने रिटेन किया था।
ऐसी है RR की पूरी टीम
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुनाल सिंह राठौर, रियान पराग और नितीश राणा। ऑलराउंडर: युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, महीश तीक्षणा, फजलहक फारुखी और अशोक शर्मा। RR ने नीलामी के बाद 14 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपना दल पूरा किया। RR के पर्स में 30 लाख रुपये शेष रहे।
ऐसी हो सकती है RR की मजबूत प्लेइंग इलेवन
RR अपनी प्लेइंग इलेवन में हेटमायर, हसरंगा और आर्चर के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। तेज गेंदबाज मधवाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। जायसवाल एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महेश तीक्षाना और संदीप शर्मा।