दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1 रन से हरा दिया। वेलिंग्टन बेसिन रिजर्व में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम 256 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक और जो रूट के शतकों की बदौलत पहली पारी 435/8 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 209 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी अपेक्षाकृत अच्छी रही और उसने 483 रन बना दिए। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
टेस्ट इतिहास में दूसरी बार किसी टीम ने 1 रन से जीता मैच
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने मात्र 1 रन के अंतर से मैच जीता है। इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 1993 में संघर्षपूर्ण मुकाबले में बाजी मारी थी।
इंग्लैंड ने चौथी पारी में ऐसे किया संघर्ष
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नपी-तुली शुरुआत की। पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली (24) और बेन डकेट (33) ने 39 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। इस बीच ओली रॉबिन्सन (2), ओली पोप (14), ब्रुक (0) और बेन फोक्स (9) कुछ कमाल नहीं दिखा सके। टीम की सबसे बड़ी साझेदारी (121) छठे विकेट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (33) और रूट के बीच हुई।
दूसरी पारी में शतक जमाने से चूके रूट
वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाले अनुभवी बल्लेबाज रूट दूसरी पारी में शतक जमाने से केवल 5 रन से चूक गए। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 84.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी जमाए। 32 साल के रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 57वां अर्धशतक रहा।
ब्रुक रहे सबसे सफल बल्लेबाज, 2 बल्लेबाजों ने बनाए 300 से अधिक रन
सीरीज में बतौर बल्लेबाज सबसे शानदार प्रदर्शन युवा इंग्लिश बल्लेबाज ब्रुक का रहा। उन्होंने सीरीज की 3 पारियों में ही 109.67 के शानदार औसत और 110.40 की स्ट्राइक रेट से 329 रन ठोक दिए। 186 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने सीरीज में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा रूट सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 पारियों में 106.33 की औसत और 75.77 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए।
जेम्स एंडरसन ने लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 7 विकेट लेकर सबसे अव्वल रहे। उन्होंने 7.71 की गेंदबाजी औसत और 1.98 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। सीरीज में दूसरे सफल गेंदबाज नील वेगनर रहे जिन्होंने 32.00 की औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए। ओली पोप और स्टुअर्ट ब्रॉड 5-5 विकेट लेकर सीरीज के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।