अगली खबर
चोटिल जॉनी बेयरस्टो एशेज 2023 से कर सकते हैं मैदान पर वापसी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 02, 2023
05:47 pm
क्या है खबर?
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पैर में लगी गंभीर चोट से ठीक हो रहे हैं और उन्हें जून-जुलाई में एशेज सीरीज से वापसी करने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, "चोट लगे हुए लगभग साढ़े चार महीने हो चुके हैं। फिलहाल वापसी के लिए निश्चित तारीख नहीं बता सकता, लेकिन मेरी रिकवरी काफी सही हो रही है। मेरी चोट पैर टूटने से कहीं अधिक पेचीदा थी।"
बेयरस्टो को पिछले साल सितंबर में गोल्फ कोर्स पर फिसलने से चोट लगी थी।
चोट
चोट के कारण टी-20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे बेयरस्टो
चोट लगने से कुछ घंटों पहले ही बेयरस्टो को टी-20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा।
इससे पहले टेस्ट में उन्होंने चार शतक लगाए थे और लगभग 75.66 की औसत से रन बना रहे थे।
बेयरस्टो अपनी चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ हुई सात मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल सके थे।