हैरी ब्रूक ने कीवी स्पिनर के खिलाफ लगाए पिंक बॉल से लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड XI के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के लगा दिए। ब्रूक ने आदि अशोक द्वारा फेंके गए पारी के 36वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर छक्के लगाए। 71 गेंदों में 97 रनों की धुंआधार पारी खेलने के बाद वह आउट हो गए। ब्रूक ने अपनी पारी में कुल सात चौके और नौ छक्के लगाए।
इंग्लैंड ने की तेज बल्लेबाजी
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 52 ओवरों में ही 375/5 का स्कोर बना दिया है। ब्रूक के अलावा जो रूट ने भी 69 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। डेनिएल लॉरेंस 52 गेंदों में 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। लंबे समय बाद वापसी कर रहे कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 10 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया है।