BPL: तमीम इकबाल नहीं खेलेंगे बचे हुए मैच, इंग्लैंड सीरीज से पहले पीठ में है दिक्कत
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल फिलहाल पीठ की समस्या से परेशान हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे तमीम की चोट गंभीर नहीं है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम दिया जाएगा। खुलना टाइगर्स के कोच ने बताया, "इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखते हुए हम उन्हें आराम देना चाहते हैं क्योंकि यदि वह खेले तो उनकी चोट और गंभीर हो सकती है।"
मार्च की शुरुआत में होगी सीरीज
इंग्लैंड टीम 24 फरवरी को बांग्लादेश पहुंचेगी जहां 1 मार्च से उन्हें वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। 3 और 6 मार्च को सीरीज के अन्य मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में तमीम को बांग्लादेश की कप्तानी करनी है। 9, 12 और 14 मार्च को टी-20 सीरीज खेली जानी है, लेकिन तमीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है तो वह इसका हिस्सा नहीं होंगे। BPL 2023 में तमीम अब तक 10 मैचों में 302 रन बना चुके हैं।