Page Loader
10 मैचों की सीरीज होती तो भी ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करता भारत- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने किया बड़ा दावा (फोटो: ट्विटर/@harbhajan_singh)

10 मैचों की सीरीज होती तो भी ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करता भारत- हरभजन सिंह

Feb 22, 2023
05:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत सीरीज को 4-0 से अपने नाम करेगा। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत 4-0 से सीरीज जीतेगा। अगर यह 10 मैचों की सीरीज होती तो भारत 10-0 से इसे जीतता। ऑस्ट्रेलिया के पास कोई दम नहीं है।"

सीरीज

मेहमान टीम के लिए मुश्किलों से भरी रही है सीरीज

मेहमान टीम के लिए अब तक इस सीरीज में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। नागपुर और दिल्ली में हुए पहले दो मैच उन्होंने 3 दिन के अंदर ही गंवाए हैं। टीम चयन को लेकर भी मेहमान टीम काफी उलझी हुई नजर आई है। जोश हेजलवुड चोट के कारण बिना कोई मैच खेले सीरीज से बाहर हो चुके हैं। डेविड वार्नर और एस्टन एगर भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।