भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर टेस्ट बना पिछले 5 सालों में तीसरा सर्वाधिक देखा जाने वाला टेस्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टेस्ट पिछले 5 सालों में तीसरा सर्वाधिक देखा जाने वाला द्विपक्षीय टेस्ट मैच रहा, वहीं पिछले 15 महीनों में टीवी पर क्रिकेट के दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
इस बीच महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला पिछले 7 सालों में दूसरा सर्वाधिक रेटिंग वाला महिला टी-20 मैच रहा।
इसकी पुष्टि डिज्नी स्टार के हेड संजोग गुप्ता ने की।
आंकड़े
लगातार देखने को मिल रही है वृद्धि
नागपुर में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया को औसतन प्रति मिनट के लिए 73 लाख दर्शक मिले जो 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट से 43 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल हुए एशिया कप और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज को समान टूर्नामेंट्स के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक व्यूवरशिप मिली थी।
जून में हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज ने 30 प्रतिशत अधिक व्यूवरशिप हासिल की थी।