IPL 2023: टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए अंतिम कुछ मुकाबले मिस करेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज की तैयारियां उनके लिए अहम हैं। इसके लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी कुछ मैच मिस करेंगे। स्टोक्स ने कहा, "आयरलैंड के खिलाफ सीरीज मैं निश्चित तौर पर खेलूंगा। मैं कोशिश करूंगा कि खुद को सीरीज के लिए तैयारी का पर्याप्त समय दे सकूं।" आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत IPL फाइनल के 4 दिन बाद होनी है।
CSK के लिए खेलेंगे स्टोक्स
स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। हालांकि, स्टोक्स के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे अधिक अहम है। टेस्ट लगातार खेलते रहने के लिए स्टोक्स ने वनडे से भी संन्यास लिया था। अब तक खेले 43 IPL मैचों में स्टोक्स ने 920 रन बनाने के अलावा 28 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 134.5 का रहा है। IPL 31 मार्च से शुरू होना है।