सौराष्ट्र ने बनाया रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड
रणजी ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र के सामने 372 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे सौराष्ट्र ने आसानी से हासिल कर लिया है। सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने पहली पारी में 84 और दूसरी पारी में 116 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के अवार्ड से नवाज़ा गया।
सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी में किया रिकॉर्ड रन चेज़
उत्तर प्रदेश से मिले 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली सौराष्ट्र रणजी ट्राफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज़ करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले 2009 में असम ने सबसे बड़ा 371 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
ये रहे सौराष्ट्र की जीत के हीरो
सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने पहली पारी में 84 और दूसरी पारी में 116 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सौराष्ट्र के सभी बल्लेबाज़ों ने योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज़ स्नेल पटेल (72) ने पहले विकेट के लिए देसाई के साथ मिलकर 132 रनों की साझेदारी की। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 67) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 73) ने 136 रनों की साझेदारी कर सौराष्ट्र को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकू ने खेली थी शानदार पारी
रणजी ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकू सिंह ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। रिंकू के अलावा प्रियम गर्ग (49) और सौरभ कुमार (55) ने भी पहली पारी में शानदार खेल दिखाया था। इनके साथ ही युवा शिवम मावी ने भी 9 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 42 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 177 रनों की बढ़त हासिल की थी।
पूरे मैच का लेखा-जोखा
रणजी ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 385 रन बनाएं थे। इसके बाद सौराष्ट्र को पहली पारी में 208 रनों पर समेट कर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 177 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश सिर्फ 194 रन बना पाई और सौराष्ट्र के सामने 372 रनों का लक्ष्य रखा। सौराष्ट्र ने 372 रनों के विशाल लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।