भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: जानिए पहले वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला वनडे कल नेपियर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद विराट सेना न्यूज़ीलैंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत के साथ दौरे की शुरूआत करना चाहेगी। वनडे में न्यूज़ीलैंड में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में कोहली की युवा सेना इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जानिए पहले वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
न्यूज़ीलैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड में भी उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। न्यूज़ीलैंड में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारत के पिछले न्यूज़ीलैंड दौरे की बात करें, तो भारत को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूज़ीलैंड का अपने घर में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इससे पहले श्रीलंका को न्यूज़ीलैंड ने अपने घर में 3-0 से क्लीनस्वीप किया है।
बल्लेबाज़ी है भारत की मज़बूत कड़ी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाज़ी भारतीय टीम की मज़बूत कड़ी है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और एम एस धोनी गज़ब की फॉर्म में हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 193 की शानदार औसत से रन बनाएं थे। मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक और अनुभवी बल्लेबाज़ एम एस धोनी के कंधो पर होगी।
शमी, भुवनेश्वर और खलील के ज़िम्मे होगा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली विश्व कप को ध्यान में रख कर एक बार फिर तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को परखना चाहेंगे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज़ में बुमराह के न होने से मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में पहले वनडे में कोहली भुवनेश्वर कुमार को ही खिलाना चाहेंगे। ऐसे में एक बार फिर तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी शमी, भुवनेश्वर और खलील के ज़िम्मे हो सकती है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रे
नेपियर में कल होने वाले पहले वनडे में तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू के प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी। विश्व कप से पहले भारतीय टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों को मौका देकर विश्व कप की तैयारी करना चाहेगा। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम में वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे टॉम लाथम, केन विलियमसन और हेनरी निकल्स के प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी। दोनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी करने का यह बेहतरीन मौका है।
पहले वनडे में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में शिखर धवन को 5,000 रन पूरे करने के लिए 10 रनों की ज़रूरत हैं। अगर वह पहले वनडे में 10 बना लेते हैं तो ऐसा करने वाले धवन 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से बस 1 विकेट दूर हैं। अगर टेलर पहले वनडे में 50+ रन बनाते हैं तो वह 1987 के बाद से लगातार 7 वनडे में 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेट-कीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेट-कीपर), हेनरी निकल्स, मिशेल सैंट्नर, कॉलिन ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और लॉकी फर्गुसन।