बतौर कप्तान रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं विराट कोहली, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
क्या है खबर?
भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जिताने के बाद कप्तान कोहली ने वनडे में भी भारत को पहली द्विपक्षीय सीरीज़ जिता कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है।
2013 से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत के लिए कप्तानी करने वाले कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किए हैं।
आज हम आपको कोहली की उन उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप उन्हें रिकॉर्ड कोहली के नाम से बुलाने लगेंगे।
रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया में भारत को वनडे सीरीज़ जिताने वाले पहले कप्तान बने कोहली
ऑस्ट्रेलिया में भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जिताने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 1985 में चैंपियन ऑफ क्रिकेट और 2008 में ट्राइ सीरीज़ जीती थी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले कोहली एशिया के पहले कप्तान बने थे। भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जीती थी।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं।
वनडे
2017 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में भारत का प्रदर्शन
2017 के बाद से कोहली की कप्तानी में भारत को चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज़ के फाइनल में जीत मिली है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ से 2017 और 2018 में 3-1 से सीरीज़ जीती थी।
2017 में भारत ने 2-1 से न्यूज़ीलैंड को हराया था। वहीं इंग्लैंड ने भारत को 2018 में 1-2 से हराया था।
भारत ने 2017 में श्रीलंका को भी 2-1 से हराया था, लेकिन भारत को वह जीत रोहित की कप्तानी में मिली थी।
वनडे
कोहली की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा था इतिहास
पिछले साल कोहली की कप्तानी में भारत ने अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज़ में बुरी तरह हराया था।
6 मैचों की वनडे सीरीज़ को भारत ने 5-1 से जीतकर कर इतिहास रचा था। दरअसल कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती थी। कोहली ने उस सीरीज़ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा 558 रन बनाएं थे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 में हराया था।
टेस्ट
कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेश में पिछले साल चार टेस्ट जीते
भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न टेस्ट जीता था, तब कोहली ने एशिया के बाहर टेस्ट मैच जीतने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। सौरव गांगुली ने एशिया के बाहर 28 टेस्ट में 11 टेस्ट जीते हैं।
पिछले साल भारत ने एशिया के बाहर चार टेस्ट में जीत प्राप्त की। ये एक कैलेंडर वर्ष में जीत के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वनडे कप्तान
कोहली वनडे में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं
विराट कोहली इस साल ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप में पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे। बतौर कप्तान कोहली का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है।
वनडे क्रिकेट में कोहली ने भारत के लिए 60 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 44 मैचों में जीत मिली है।
भारत के वनडे क्रिकेट के इतिहास में जीत के प्रतिशत के मामले में विराट कोहली (75.42) सबसे सफल कप्तान हैं। (कम से कम 20 मैच)
बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड्स
बतौर कप्तान बल्लेबाज़ी में कोहली के नाम हैं ये खास रिकॉर्ड्स
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान कोहली ने 558 रन बनाएं थे, जो एक द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड् है।
पिछले साल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बतौर कप्तान कोहली ने 453 रन बनाएं थे, जो एक द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड् है।
बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन हैं।
ट्विटर पोस्ट
आप हमें अपनी राय दें
क्या विराट कोहली भारत के अभी तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं?#AUSvIND #NZvIND #ViratKohli #Kohli
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) January 19, 2019