Page Loader
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर बराबरी पर खत्म की सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
1-1 से बराबर रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर बराबरी पर खत्म की सीरीज, बने ये रिकार्ड्स

Jan 11, 2022
10:43 am

क्या है खबर?

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पारी और 117 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया है। मैच के तीसरे दिन फॉलऑन खेलने पर मजबूर बांग्लादेश की दूसरी पारी 278 पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में मेहमान टीम से लिटन दास (102) ने शतक लगाया लेकिन पारी की हार को टालने में असफल रहे। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता दूसरा टेस्ट

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए टॉम लैथम (252) और डेवोन कॉनवे (109) की पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी 521/6 पर घोषित की। वहीं दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश की पहली पारी ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी (5/43) के सामने 126 रनों पर ही सिमट गई। फॉलऑन खेलते हुए बांग्लादेश की टीम लिटन के शतक के बावजूद पारी की हार को नहीं टाल सकी।

जानकारी

इस विशेष सूची में शामिल हुए रॉस टेलर

आखिरी टेस्ट खेल रहे रॉस टेलर ने गेंदबाजी में इबादत हुसैन के रूप में विकेट लिया। वह टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हुए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली, ग्लेन मैकग्राथ और मुथैया मुरलीधरन ऐसा कर चुके हैं।

लैथम

टॉम लैथम ने लगाया दोहरा शतक

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टेस्ट के पहले दिन अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने दूसरे दिन अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लैथम ने 373 गेंदों में 34 चौकों और दो छक्कों की मदद से 252 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज द्वारा नौवां सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। यह हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

लैथम पहले दिन 186 रन बनाकर नाबाद रहे। वह एक दिन (टेस्ट) में चौथे सर्वाधिक रन वाले कीवी बल्लेबाज बने हैं। इस सूची में नाथन एस्टल (222 बनाम इंग्लैंड, 2002), रॉस टेलर (209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015) और ब्रेंडन मैकुलम (195 बनाम श्रीलंका, 2014) अन्य हैं।

बोल्ट

बोल्ट ने पूरे किए 300 विकेट

32 वर्षीय बोल्ट ने बांग्लादेश की पहली पारी में सिर्फ 13.2 ओवरों में 43 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। दूसरे टेस्ट में बोल्ट ने 300 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा भी पार किया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली (431), डेनियल विटोरी (361) और टिम साउथी (328*) ऐसा कर चुके हैं। बोल्ट ने अब तक 143 पारियों में 301 विकेट ले लिए हैं।

रिकार्ड्स

बोल्ट ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स

बोल्ट (75 टेस्ट) न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सबसे तेज 300 विकेटों तक पहुंचे हैं। उनसे तेज न्यूजीलैंड से ये कारनामा सिर्फ रिचर्ड हेडली (61 टेस्ट) ने किया है। बोल्ट 300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले विश्व के पांचवे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले वसीम अकरम, मिचेल जॉनसन, चामिंडा वास और जहीर खान ऐसा कर चुके हैं। बोल्ट टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले सातवें सक्रिय गेंदबाज हैं।

कॉनवे

कॉनवे ने लगाया तीसरा शतक

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए। कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान लैथम के साथ मिलकर 215 रनों की साझेदारी की। कॉनवे के अब तक पांच टेस्ट में 69.22 की औसत से 623 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है।

जानकारी

लिटन दास ने लगाया दूसरा शतक

लिटन दास ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है। उन्होंने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 बनाए हैं। लिटन के फिलहाल 29 टेस्ट में 34.35 की औसत से 1,649 रन हो गए हैं।