एशेज 2021-22: पिंक टेस्ट से पहले ग्लेन मैक्ग्रा हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
05 जनवरी से शुरू होने वाले पिंक टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें पिंक टेस्ट ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है, जिनकी मृत्यु 2008 में कैंसर से हुई थी। ऐसे में मैक्ग्रा के चौथे टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैक्ग्रा फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी ने दी कोरोना की जानकारी
मैक्ग्रा फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी होली मास्टर्स ने मैक्ग्रा के संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "ग्लेन का PCR टेस्ट हुआ है, जो दुर्भाग्य से पॉजिटिव आया है। हम ग्लेन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में अपने सहयोगियों के लिए आभारी हैं। साथ ही एशेज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिंक टेस्ट करवाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उपस्थित हो सकते हैं मैक्ग्रा
पिंक टेस्ट का तीसरा दिन जेन मैक्ग्रा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि ग्लेन मैक्ग्रा कोरोना के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 07 जनवरी (टेस्ट का तीसरा दिन) को मैदान में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा जब दोनों टीमों को मैच के लिए पिंक टोपी दी जाएगी, तब मैक्ग्रा वर्चुअली मैदान पर मौजूद रहेंगे।
क्या है ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन?
मैक्ग्रा की संस्था 'ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन' स्तन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए होम सीजन के सिडनी में खेले जाने वाले मैच में स्पेशल अभियान चलाता है। मैच में लोग अपना समर्थन जताने के लिए पिंक रंग के कपड़े पहनते हैं और साथ ही स्टंप से लेकर स्टेडियम की अधिकांश चीजों को पिंक कलर में रंग दिया जाता है। इस टेस्ट मैच से जुटाई गई पूरी राशि 'ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन' को दी जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
124 टेस्ट में 563 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा 100 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अक्टूबर 2004 में नागपुर में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पास बरकरार रखी है एशेज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बरकरार रखा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया से 275 रनों से जीता था।
ट्रेविस हेड हो चुके हैं संक्रमित
एशेज सीरीज में कोरोना का कहर जारी है। बीते 31 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हेड और बून चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।