
टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के 23वें मुकाबले में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें 29 अक्टूबर को आमने-सामने होगी।
वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड से अपना पिछला मैच हारी है।
दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच हार लिए हैं। ऐसे में शुक्रवार को होने वाला मैच दिलचस्प होने वाला है।
इस मुकाबले का ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने छह में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश पांच मैच ही जीत सका है। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें कुल दो बार आपस में भिड़ी है, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश से टी-20 विश्व कप में सबसे सफल बल्लेबाज शाकिब अल हसन रहे हैं। उन्होंने 30 मैचों में 27.56 की औसत से 689 रन बनाए हैं। इस दौरान शाकिब ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
मुशफिकुर रहीम ने 25 पारियों में 57* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 393 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश से विश्व कप में गेंदबाजी में भी शाकिब ही सबसे बेहतर रहे हैं। उन्होंने अब तक 16.60 की औसत से 41 विकेट ले लिए हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज से ये खिलाड़ी रहे हैं सफल
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 30 मैचों में 37.80 की औसत से 945 रन बनाए हैं।
वहीं लेंडल सिमंस ने 14 मैचों में 26 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस बीच 82* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो ने 31 मैचों में 26.72 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने अपने शुरुआती दो मैचों में हार मिली है। ऐसे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है।
वेस्टइंडीज की मुख्य टीम में अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय की जगह पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। होल्डर को टीम में मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: लुईस, सिमंस, गेल, हेटमायर, पूरन (विकेटकीपर), पोलार्ड (कप्तान), रसेल, ब्रावो, होसेन, होल्डर और रामपॉल।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी। पिछले मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी टीम सफल नहीं हो सकी है।
हार के बावजूद बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: नईम, लिटन, शाकिब, रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ, नुरुल (विकेटकीपर), मेहदी, शोरफुल, मुस्तफिजुर और नसुम।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम और निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: क्रिस गेल (उपकप्तान), लिटन दास, एविन लुईस (कप्तान) और लेंडल सिमंस।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन।
गेंदबाज: तबरेज शम्सी, मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।