
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, नोर्खिया बाहर
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ आगामी 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया है।
टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को भी चुना गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू किया है।
वहीं स्पिन गेंदबाज केशव महाराज टीम के उपकप्तान बने रहेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंजरी
अब तक फिट नहीं हो सके हैं नोर्खिया
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्विंटन डिकॉक को भी टीम में चुना गया है। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस की भी टीम में वापसी हुई है।
हालांकि, तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया अब तक फिट नहीं हो सके हैं और वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद से अपना रिहैब जारी रखे हुए हैं।
टीम
जानसेन को पहली बार मिला वनडे टीम में मौका
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में प्रभावित करने वाले युवा गेंदबाज जानसेन को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए थे।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले पार्नेल को भी टीम में शामिल किया गया है। वह नवंबर 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में खेले थे।
एक वनडे मैच खेल चुके जुबैर हमजा को भी चुना गया है। उन्होंने अपने इकलौते वनडे में अर्धशतक लगाया था।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन और काइल वेरेने।
भारतीय टीम
केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम वनडे सीरीज में खेलेगी।
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
कार्यक्रम
इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही है दक्षिण अफ्रीका
भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। शुरुआती दो वनडे पार्ल में जबकि तीसरा वनडे केपटाउन में होना है।