एशेज 2021-22: कोच सिल्वरवुड हुए कोरोना संक्रमित, ग्राहम थोर्प की निगरानी में खेलेगी इंग्लिश टीम
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 05 दिसंबर से खेला जाना है, जिसमें सहायक कोच ग्राहम थोर्प की निगरानी में इंग्लिश टीम प्रतिस्पर्धा करेगी। दरअसल, मौजूदा एशेज सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें सिल्वरवुड के परिवार के सदस्य के कोरोना संक्रमित मिलने के चलते वह पहले से ही आइसोलेशन में मौजूद हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
08 जनवरी तक मेलबर्न में आइसोलेशन में रहेंगे सिल्वरवुड
सिल्वरवुड के सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान में कहा, "सिल्वरवुड अपने परिवार के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद 30 दिसंबर से मेलबर्न में आइसोलेशन में है और 8 जनवरी तक आइसोलेशन में रहेंगे। उनके पांचवें एशेज टेस्ट से पहले होबार्ट में इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।"
इंग्लैंड कैंप में कोरोना का कहर जारी
अब तक मौजूदा सीरीज में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली मेहमान टीम में कोरोना की भी मार पड़ी है। सिल्वरवुड के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी कोच जॉन लुईस, स्पिन मेंटर जीतन पटेल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञ डैरेन वेनेस भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ये सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्य सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सिडनी में चौथे टेस्ट के लिए सहायक कोच ग्राहम थोर्प ही टीम के साथ मौजूद होंगे।
इंग्लैंड का ट्रेनिंग सेशन भी हुआ रद्द
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को भी झटका है। इंग्लैंड का एक नेट गेंदबाज कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद ट्रेनिंग सेशन को रद्द करना पड़ा है। हालांकि, अब तक इंग्लैंड टीम का कोई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में नहीं आया है। यही टीम के लिए इकलौती सुखद खबर है। दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम से ट्रेविस हेड संक्रमित पाए जाने के बाद चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सिडनी में होने वाले 'पिंक टेस्ट' से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें पिंक टेस्ट ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है, जिनकी मृत्यु 2008 में कैंसर से हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी है एशेज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बरकरार रखा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया से 275 रनों से जीता था।