Page Loader
टी-20 विश्व कप: हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

टी-20 विश्व कप: हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए शाकिब अल हसन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 31, 2021
07:24 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी बांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। शाकिब का बाहर होना बांग्लादेश के लिए काफी बड़ा झटका है क्योंकि अब तक टीम लगभग उनके ही कंधों पर चलकर सुपर-12 तक पहुंची थी।

चोट

वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हुए थे शाकिब

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय शाकिब को खिंचाव आया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने चार ओवर्स फेंके थे। शाकिब चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे और अपने करियर में उन्होंने पहली बार ओपनिंग की थी। बांग्लादेश के खेमे को उम्मीद थी कि शाकिब अपनी चोट से उबर जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

प्रदर्शन

बेहतरीन रहा शाकिब का इस विश्व कप में प्रदर्शन

शाकिब ने राउंड-1 से लेकर सुपर-12 तक लगातार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने छह मैचों में 131 रन बनाए और साथ ही 11 विकेट भी हासिल किए। फिलहाल वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओमान के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में शाकिब ने बल्ले से 29 गेंदों में 42 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे और 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे।

अन्य खिलाड़ी

शाकिब से पहले सैफुद्दीन हुए थे बाहर

शाकिब से पहले मोहम्मद सैफुद्दीन टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले ही सैफुद्दीन पीठ में दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। BCB के वरिष्ठ मीडिया मैनेजर रबीद इमाम ने बुधवार (27 अक्टूबर) को Cricbuzz को बताया था, "बांग्लादेश लौटने के बाद हम उनकी चोट की गंभीरता को समझेंगे, लेकिन वह टूर्नामेंट में चोट से नहीं उबर पाएंगे, इसलिए हमने उनका रिप्लेसमेंट का विकल्प चुना है।"

सुपर-12

सुपर-12 में तीनों मैच हारा है बांग्लादेश

बांग्लादेश को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश की टीम 171 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी थी। इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम केवल 124 रन बना सकी थी और इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीता था। हाल ही में बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन रन से हार झेलनी पड़ी थी।