टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शुरुआती संघर्ष के बावजूद निकोलस पूरन (40) की बदौलत 142/7 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश लिटन दास (44) की शानदार पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने पहले 14 ओवर्स में 70/4 का स्कोर बनाया था। पूरन ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए और पूरी टीम ने आखिरी छह ओवर्स में 72 रन जोड़ते हुए अच्छा टोटल हासिल किया।
बांग्लादेश 14वें ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 90 रन बना चुकी थी। लिटन (44) और महमुदुल्लाह (31*) ने अच्छी पारियां खेलीं। हालांकि, वेस्टइंडीज ने अंतिम चार ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मैच अपने नाम किया।
जानकारी
2011 के बाद पहली बार पहले 15 ओवर्स में एक भी छक्का नहीं लगा सकी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि पहले 15 ओवर्स में वे केवल तीन ही चौके लगा सके थे। 2011 के बाद से यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले 15 ओवर्स में एक भी छक्का नहीं लगा सकी है।
आंद्रे रसेल
टी-20 विश्व कप में बिना कोई गेंद खेले रन आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज बने रसेल
16 गेंदों में आठ रन बनाकर संघर्ष कर रहे वेस्टइंडीज कप्तान किरोन पोलार्ड ने खुद को रिटायर करने का फैसला लिया और अपनी जगह आंद्रे रसेल को मैदान में बुलाया। हालांकि, रसेल आते ही नॉन-स्ट्राइक एंड से ही बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए।
टी-20 विश्व कप में बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट होने वाले रसेल नौवें और वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने हैं।
पावरप्ले
पावरप्ले में लगातार जारी है बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सकी। पहले छह ओवर्स में बांग्लादेश ने दो विकेट खोते हुए केवल 29 रन बनाए। इस टी-20 विश्व कप में यह चौथा मौका है जब बांग्लादेश की टीम पावरप्ले में 30 रन भी नहीं बना सकी है।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए थे और यह उनका अब तक का बेस्ट रहा है।