LOADING...
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: भारत की अच्छी शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
अय्यर और जडेजा ने लगा लिए हैं अर्धशतक

भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: भारत की अच्छी शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन

Nov 25, 2021
04:40 pm

क्या है खबर?

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अच्छी शुरुआत की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की मदद से 258/4 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन के स्टम्प्स तक अय्यर (75*) और जडेजा (50*) क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने सबसे सधिक तीन विकेट (3/47) लिए। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।

पहला सत्र

गिल ने लगाया अर्धशतक, भारत के नाम रहा पहला सत्र

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 21 के टीम स्कोर पर मयंक अग्रवाल का विकेट खो दिया। मयंक 13 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शुरुआती झटका लगने के बावजूद युवा शुभमन गिल ने आक्रामक तेवर जारी रखे और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। गिल को दूसरे छोर से चेतेश्वर पुजारा का अच्छा साथ मिला। भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए।

दूसरा सत्र

दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड ने की वापसी

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 52 रन बनाकर 82 के टीम स्कोर पर आउट हुए। दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और इस बीच शुभमन, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लिए। पुजारा ने 26 रन बनाए जबकि रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया। दूसरे सत्र की समाप्ति तक भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

Advertisement

रविंद्र जडेजा

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा ने इस साल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कप्तान रहाणे के आउट होने बाद उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। भारतीय ऑलराउंडर ने दिन के अंत में टेस्ट क्रिकेट में अपना 17वां अर्धशतक दर्ज किया। विशेष रूप से जडेजा ने अपनी पिछली पांच टेस्ट पारियों में चार 50+ स्कोर बनाए हैं। उनके पिछले पांच स्कोर 50*, 12, 60*, 51 और 91 रहे हैं।

Advertisement

अय्यर

अय्यर ने लगाया पहला अर्धशतक

अय्यर ने अपनी पहली पारी को शानदार बना दिया। जब भारत ने 106 के स्कोर पर तीन विकेट खोए तब अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए। अय्यर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 से अधिक का औसत रखने वाले अय्यर ने चारों ने 136 गेंदों में 75 रन बना लिए हैं। वह अपना पहला शतक पूरा कर सकते हैं।

जानकारी

जैमिसन ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट

न्यूजीलैंड से जैमिसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अब तक 47 रन देकर तीन विकेट ले लिए हैं। उनके अलावा एक विकेट टिम साउथी को मिला है।

Advertisement