भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट में टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, श्रेयस को मिला मौका
क्या है खबर?
कानपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला फैसला किया है। श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
विराट कोहली को पहले टेस्ट से आराम दिया गया है और अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। दूसरी तरफ कीवी टीम की कप्तानी नियमित कप्तान केन विलियमसन कर रहे हैं।
इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग
भारतीय टीम: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, और विलियम सोमरविले।
जानकारी
शानदार रहा है अय्यर का फर्स्ट क्लास करियर
श्रेयस ने अब तक 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 52.18 की औसत से 4,592 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं।
हेड-टू-हेड
भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 60 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कीवी टीम सिर्फ 13 टेस्ट ही जीतने में सफल रही है। इनके अलावा 26 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
आखिरी बार 2016 में जब न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट दौरा किया था, तब उन्हें 0-3 से शिकस्त मिली थी।
हालांकि, दोनों देशों के बीच हुए पिछले तीन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है।
जानकारी
पिछली घरेलू सीरीज में भारत ने किया था क्लीन स्वीप
आखिरी बार 2016 में जब न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट दौरा किया था, तब उन्हें करारी शिकस्त मिली थी। भारत ने तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। भारत ने तीनों टेस्ट क्रमश: 197, 178 और 321 रनों से जीते थे।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
आर अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट ले लिए हैं। वह हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़कर टेस्ट में भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा (6,494) टेस्ट में 6,500 से अधिक रनों के साथ केवल नौवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
विलियमसन ने अब तक 53.95 की औसत से 7,230 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में वाल्टर हैमंड (7,249) और गैरी कर्स्टन (7,289) को पीछे छोड़ सकते हैं।