पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं तमीम इकबाल
क्या है खबर?
बांग्लादेश के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इकबाल ने संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।
जुलाई में चोट के कारण मैदान से दूर होने के बाद तमीम ने अभी प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी नहीं की है। वह जल्द ही बांग्लादेश की फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी करेंगे।
अपडेट
07 नवंबर से स्पिनर्स के खिलाफ शुरु करूंगा अभ्यास- तमीम
तमीम ने क्रिकबज को बताया कि डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें 07 नवंबर से स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास शुरु करने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
उन्होंने कहा, "अंगूठे की चोट से अभी पूरी तरह उबरा नहीं हूं, लेकिन मैंने तीन हफ्ते का रिहैब पूरा कर लिया है। दोबारा बल्लेबाजी शुरु करने से पहले मेरे एक हफ्ते का और समय है।"
तमीम बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट लीग के पांचवें राउंड में खेलने की उम्मीद में हैं।
चोट
लगातार चोटिल हो रहे हैं तमीम
जुलाई में घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले तमीम ने नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग से वापसी की थी। हालांकि, अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह इस लीग से भी बाहर हो गए थे।
घुटने की चोट के कारण उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला था। अप्रैल में वह श्रीलंका दौरे पर भी चोटिल हुए थे और टेस्ट सीरीज मिस की थी।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप से हटे थे तमीम
घुटने की चोट से उबरते वक्त तमीम ने सितंबर की शुरुआत में ही खुद को टी-20 विश्व कप से हटा लिया था।
उन्होंने कहा था, "मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अभी इस विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। जो युवा सलामी बल्लेबाज पिछले 15 से 16 टी-20 मैचों से खेल रहे हैं और मैं सीधे वापस आकर उनकी जगह नहीं ले सकता। यह उन युवा खिलाड़ियों के साथ सही नहीं होगा।"
कार्यक्रम
टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को पहले टी-20 मैच के साथ होगी।
दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर और अंतिम 22 नवंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 04 दिसंबर से शुरु होगा।