मोहम्मद शमी 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट से सिर्फ एक कदम दूर, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाना है। सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। एक विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्री क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले भारत के नौवें गेंदबाज होंगे। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
शमी ने भारत के लिए अपना पहला मैच साल 2013 में खेला था। तब से उन्होंने 170 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 26.98 की औसत से 399 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार पांच विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/56 विकेट रही है। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने 401 मैच में 30.06 की औसत से 953 विकेट अपने नाम किए हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है शमी का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट की बात करें तो शमी ने भारत के लिए 87 मैच खेले हैं और उनमें 25.95 की औसत से 159 विकेट लिए हैं। उन्होंने नौ बार 4 और एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/69 विकेट रही है। वहीं उन्होंने इस दौरान 4,416 गेंदें फेंकी है और उनके खिलाफ 4,127 रन बने हैं। गेंदबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 27.7 का रहा है और उन्होंने 5.60 की इकॉनमी से रन दिए हैं।
टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शमी के आंकड़े
शमी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.45 की औसत से 216 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार 4 विकेट और छह बार 5 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्हें 23 मैच में मौका मिला है और उन्होंने 29.62 की औसत से 24 विकेट ले पाए हैं। हालांकि, वह एक बार भी चार विकेट या पांच विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए हैं।
भारत के लिए 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए अब तक आठ गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उनमें अनिल कुंबले (401 मैच, 953 विकेट), हरभजन सिंह (365 मैच, 707 विकेट), कपिल देव (356 मैच, 687 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (226 मैच, 672 विकेट), जहीर खान (303 मैच, 597 विकेट), जवागल श्रीनाथ (296 मैच, 551 विकेट), रविंद्र जडेजा (295 मैच, 482 विकेट) और इशांत शर्मा (199 मैच, 434 विकेट) शामिल हैं।