पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पुछल्ले कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को जमकर छकाया, ऐसा रहा दूसरा दिन
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। स्टंप के समय इमाम उल हक 74 और सऊद शकील 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले कीवी टीम पहली पारी में 449 रनों पर ऑलआउट हुई।
पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे 449 तक पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन कल के स्कोर छह विकेट पर 309 रन से आगे खेलना शुरू किया। मैट हेनरी और एजाज पटेल ने 10वें विकेट के लिए 149 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 449 तक पहुंचा दिया। हेनरी ने 81 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के भी जमाए। एजाज ने 78 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
बेबस नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले दिन अंतिम सत्र में पांच कीवी बल्लेबाजों को आउट कर शानदार वापसी की थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने दिन के पहले सत्र में सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। इसका नतीजा ये हुआ कि मेहमान टीम बड़े स्कोर तक पहुंच गई। मेजबान टीम की ओर से अबरार अहमद ने चार विकेट लिए। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और आघा सलमान क्रमशः तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।
हेनरी-एजाज की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
हेनरी और एजाज ने मैच में एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। इन दोनों के नाम 10वें विकेट के लिए कराची में सबसे बड़ी साझेदारी (104) बनाने का रिकॉर्ड कायम हो गया है। कराची में 10वें विकेट के लिए यह पहली शतकीय साझेदारी भी रही। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही फ्रैंक कैमरन और बेवन कांगडन (63 रन, 1965 बनाम पाकिस्तान) के नाम दर्ज था। इसके बाद इमाम और मुश्ताक अहमद (57*, 1994 बनाम ऑस्ट्रेलिया) की जोड़ी है।
पाकिस्तान की लचर शुरुआत
पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अब्दुल्लाह शकील (19) के रूप में पहला विकेट 27 के स्कोर पर ही गिर गया। इसके कुछ देर बात ही शान मसूद (20) भी चलते बने। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम (24) बल्लेबाजी के लिए आए और कुछ अच्छे शॉट्स खेले। उनके और इमाम के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी (43) आगे बढ़ ही रही थी कि वे रनआउट हो गए।
बाबर ने बनाया रनआउट का रिकॉर्ड
बाबर ने मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा बार रनआउट (3) होने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मुश्ताक अहमद की बराबरी की। पहले नंबर पर इंजमाम उल हक (4) हैं।