पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: 10वें नंबर के बल्लेबाज मैट हेनरी ने लगाया तीसरा अर्धशतक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया है। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले हेनरी ने 43 गेंदों में आक्रामक शतक लगाया। उन्होनें अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए है। हेनरी के टेस्ट करियर का यह तीसरा अर्धशतक है। हेनरी ने अपने टेस्ट करियर में 50 चौके भी पूरे कर लिए हैं।
मजबूत स्थिति में पहुंची कीवी टीम
खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने पहली पारी में 427/9 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन डेवोन कॉन्वे ने 122 रन बनाते हुए शानदार शतक लगाया था। टॉम लैथम ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अब हेनरी और एजाज पटेल आखिरी विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर रहे हैं।
इस खबर को शेयर करें