Page Loader
पहला वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

पहला वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

Jan 18, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड पांच साल से ज्यादा समय के बाद कोई वनडे खेलने उतरी है। आखिरी मैच अक्टूबर 2017 में खेला था। तब सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली थी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार भिड़ंत हुई है। मेजबान टीम ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवियों ने 50 मुकाबले जीते हैं। आठ मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 35 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 26 और मेहमानों ने आठ मैच जीते हैं। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

विराट कोहली

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कोहली ने पिछले छह मैचों में 128.93 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। गिल ने पिछले सात मैचों में 102.53 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। लैथम और कॉनवे ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 327 और 343 रन बनाए हैं। सिराज ने पिछले सात मैचों में 4.58 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। उमरान ने इतने ही मैचों में 12 विकेट लिए। तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने पिछले नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

शिखर धवन

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

कोहली के पास 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का मौका है। वह इस मुकाम से महज 119 रन दूर हैं। गिल के पास सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली और शिखर धवन ने 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था। गिल के 894 रन हैं और उन्होंने 18 पारियां ही खेली हैं। वनडे की नंबर एक टीम बनने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतनी होगी।