चेतेश्वर पुजारा ने पेट कमिंस को बताया सबसे मुश्किल गेंदबाज, जानिए दोनों के परस्पर आंकड़े
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा आधुनिक समय के क्रिकेट में तकनीकी रूप से सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं। सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज जब अपनी लय में होता है तो विपक्षी टीम के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। आगामी सीरीज को लेकर पुजारा ने कुछ अहम बातें कही हैं। आइये उनके बारे में जानते हैं।
पैट कमिंस का सामना करना मुश्किल- पुजारा
पुजारा ने क्रिकइन्फो को दिए एक विशेष इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर सहित कई महत्वपूर्ण बातों पर खुलकर बात की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज से जब पूछा गया कि उन्हें अब तक किस गेंदबाज का सामना करने में सबसे अधिक दिक्कत हुई तो उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का सामना करने में मुझे सबसे ज्यादा मुश्किलें झेलनी पड़ी है। उनका सामना करना मेरे लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।"
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा पर हावी रहते हैं कमिंस
पुजारा के बयान के पीछे काफी गहरी बात छिपी है। टेस्ट क्रिकेट में इस कंगारू गेंदबाज के आगे वे ज्यादातर समय दबाव में ही नजर आए हैं। पुजारा 17 पारियों में कमिंस के सामने 24.57 की औसत और 28.66 की स्ट्राइक रेट से केवल 172 रन बना पाए हैं। कमिंस द्वारा फेंकी गई 600 गेंदों में से 513 पर भारतीय बल्लेबाज ने कोई रन नहीं बनाया है। पुजारा को इस फॉर्मेट में कमिंस ने सात बार आउट भी किया है।
पुजारा इस बात पर होते हैं सबसे अधिक गुस्सा
पुजारा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने शांत व्यवहार और धैर्य के लिए जाने जाते हैं। बातचीत दौरान जब पुजारा से पूछा गया कि उन्हें किस बात पर गुस्सा आता है तो उन्होंने कहा, "जब मैं आउट होता हूं, तभी मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है। मुझे पता है कि मुझे अपनी भावनाओं को कैसे नियंत्रित करना है, लेकिन जब मैं आउट होता हूं तो सबसे ज्यादा गुस्सा होता हूं।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार टक्कर की उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने से शुरू होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। वैसे संभावना यही है कि यही दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है: पहला टेस्ट: 09 से 13 फरवरी, नागपुर दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली तीसरा टेस्ट: 01 से 05 मार्च, धर्मशाला चौथा टेस्ट: 09 से 13 मार्च, अहमदाबाद
पुजारा के अंतरराष्ट्रीय करियर में केसे हैं आंकड़े?
34 साल के पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 98 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 168 पारियों में उन्होंने 44.39 की औसत से 7,014 रन बनाए हैं। 206 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, 19 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं। इस बल्लेबाज ने भारत की ओर से पांच वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.2 की औसत से कुल 51 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें मौका नहीं मिला।