लगातार दो साल में साल का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेवोन कॉन्वे
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक लगाया। 12वां टेस्ट खेल रहे कॉन्वे ने 156 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली जो टेस्ट में उनका चौथा शतक है। इसके साथ ही वह लगातार दो साल में साल का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कॉन्वे ने बनाया से अनोखा रिकॉर्ड
कॉन्वे ने 1 जनवरी, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर 2022 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था और अब उन्होंने 2023 का भी पहला शतक अपने नाम कर लिया है। 2022 में कॉन्वे ने पहले 10 दिनों के अंदर ही दो शतक लगा दिए थे। उन्होंने कीवी टीम के लिए सर्वाधिक शतकों के मामले में ब्रायन हैस्टिंग, मैथ्यू हॉर्ने, मार्क रिचर्डसन और डैरिल मिचेल की बराबरी कर ली है।