सरफराज खान का भारतीय टीम में नहीं चुना जाना घरेलू क्रिकेट का अपमान- वेंकटेश प्रसाद
घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अम्बार खड़ा करने के बावजूद सरफराज खान को अब तक भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में भी सरफराज का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इसे घरेलू क्रिकेट का अपमान बताया है।
यह घरेलू क्रिकेट का अपमान है- प्रसाद
प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा, 'तीन जबरदस्त घरेलू सीजन के बावजूद टेस्ट टीम में उनका न होना न केवल सरफराज के लिए अनुचित है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट का भी अपमान है। वह रन बनाने के लिए फिट हैं।' सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। वहीं 2021-22 के सीजन में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए। मौजूदा सीजन में 111.20 की औसत से 556 रन बना लिए हैं।