
भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं शमी और सैनी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अभी दूसरा टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है।
इसके बाद अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होने हैं, जिनके लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी होना बाकि है।
इस बीच खबर ये है कि चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
सैनी के अहमदाबाद में टीम में शामिल होने की संभावना- सूत्र
दरअसल, 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी खेला जाना है। भारतीय टीम प्रबंधन ने इन दोनों खिलाड़ियों को इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में नहीं खेलने के लिए कहा है।
BCCI के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "सैनी वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। दिल्ली के चयनकर्ता विजय हजारे के लिए सैनी को चुनना चाहते थे, लेकिन उन्हें NCA में बने रहने के लिए कहा गया है। उनके अहमदाबाद में टीम में शामिल होने की संभावना है।"
इंजरी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे शमी और सैनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद शमी चोटिल हुए थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक बाउंसर शमी के दाएं हाथ में कोहनी के नीचे लगी थी। इसके बाद वह बचे हुए तीन टेस्ट से बाहर हो गए थे।
दूसरी तरफ नवदीप सैनी चौथे ब्रिसबेन टेस्ट में ग्रोइन इंजरी से परेशान दिखे थे। हालांकि, चोट के बावजूद सैनी गेंदबाजी करते हुए दिखे थे।
टी-20 टीम
भारतीय टी-20 टीम के स्टैंडबाय में होंगे ये खिलाड़ी
इस साल टी-20 विश्व कप भारत में खेला जाना है, जिसको ध्यान में रखते हुए चयन समिति घरेलू क्रिकेट से टी-20 विशेषज्ञों का एक पूल बनाने पर विचार कर रही है।
यह पूल अलग-अलग समय पर भारतीय टीम और NCA के साथ ट्रेनिंग करेगा।
ईशान किशन, नितीश राणा और सिद्धार्थ कौल इस पूल में शामिल होंगे। यही कारण है कि इन तीन खिलाड़ियों को हाल ही में NCA में फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था।
ऋषभ पंत
पंत की लिमिटेड ओवर टीम में हो सकती है वापसी
टेस्ट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर टीम में वापसी भी हो सकती है।
बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में पंत को वनडे और टी-20 टीम में नहीं चुना गया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन मौके का फायदा नहीं उठा सके थे।
इनके अलावा भारतीय टीम प्रबंधन टी-20 में सूर्यकुमार यादव को आजमाने के लिए भी उत्सुक है।