Page Loader
भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं चोटिल मोहम्मद शमी

भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं चोटिल मोहम्मद शमी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 23, 2020
11:41 am

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। शमी की कलाई में फ्रैक्चर हुआ है और अब उन्हें छह हफ्ते का आराम और रिहैब करना होगा। चोट के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह फरवरी से शुरु हो रही इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का भी पहला मैच मिस कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स

आराम और रिहैब के लिए चाहिए शमी को छह हफ्तों का समय

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने PTI को बताया कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं। सूत्र ने कहा, "आराम और रिहैब में ही शमी को छह हफ्तों का समय लग जाएगा। जब उनका प्लास्टर निकल जाएगा तब वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब शुरु करेंगे।" बता दें कि बीते मंगलवार को शमी भारत के लिए वापस लौटे हैं।

चोट

डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में चोटिल हुए थे शमी

भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक बाउंसर शमी के दाएं हाथ में कोहनी के नीचे लगी थी। चोट लगने के बाद शमी दर्द से तड़प रहे थे और फिजियो नितिन पटेल ने मैदान में आकर उन्हें थोड़ी ट्रीटमेंट दी थी। इसके बाद शमी ने दोबारा बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन दर्द के कारण वह ऐसा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह गेंदबाजी करने भी नहीं लौटे।

उपलब्धि

2016 से टेस्ट में भारत के सफलतम तेज गेंदबाज रहे हैं शमी

जनवरी 2016 से अब तक भारत में खेले 14 टेस्ट में शमी ने 51 विकेट हासिल किए हैं। इस अवधि में वह उमेश यादव (73) के बाद भारत में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। शमी ने अपने विकेट 22.05 की औसत और 45.8 की शानदार स्ट्राइक रेट से हासिल किए हैं। जनवरी 2016 से अब तक शमी ने 38 टेस्ट में 133 विकेट लिए हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

पहला टेस्ट

05 फरवरी से शुरु होना है पहला टेस्ट

इंग्लैंड का बड़ा भारत दौरा 05 फरवरी से शुरु होने वाला है। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 05 फरवरी से चेन्नई में खेला जाना है। शमी को आराम और रिहैब करने में ही पूरा दिसंबर और जनवरी निकल जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरु होने में 44 दिनों का समय बचा है और ऐसे में शमी का पहले मैच के लिए फिट हो पाना बेहद कठिन लग रहा है।

शेड्यूल

इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई। ​13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई। 24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद। 04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद। 12 मार्च: पहला टी-20, अहमदाबाद। 14 मार्च: दूसरा टी-20, अहमदाबाद। 16 मार्च: तीसरा टी-20, अहमदाबाद। 18 मार्च: चौथा टी-20, अहमदाबाद। 20 मार्च: पांचवा टी-20, अहमदाबाद। 23 मार्च: पहला वनडे, पुणे। 26 मार्च: दूसरा वनडे, पुणे। 28 मार्च: तीसरा वनडे, पुणे।